श्याम बिहारी सिंह इण्टर कॉलेज सराय त्रिलोकी उमरी में हुआ विशाल सत्संग
हजारों श्रद्धालुओं ने सुनी आत्मा की आवाज
यूपी जौनपुर। आध्यात्मिक चेतना, नैतिक जीवन और मानव कल्याण का संदेश लेकर चल रही प्रसिद्ध संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की परंपरा की 122 दिवसीय धर्म यात्रा शनिवार को अपने 11वें पड़ाव बक्शा विकास खण्ड के श्याम बिहारी सिंह इण्टर कॉलेज, सराय त्रिलोकी उमरी पहुँची। सत्संग मंच पर जैसे ही बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज पहुँचे, वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने नारा लगाकर उनका स्वागत किया। प्रेम बढ़ाओ, खिलकत को खुशहाल बनाओ। हाथ जोड़कर विनय हमारी हो जाएं सब शाकाहारी।
मानव जीवन को सफल बनाना है तो प्रभु भजन करें: पंकज जी महाराज
संत पंकज जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, यह तन तुमने दुर्लभ पाया। कोटि जन्म भटका जब खाया। अब याको बिरथा मत खोओ। चेतो छिन-छिन भक्ति कमाओ। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि यह दुर्लभ मानव जन्म केवल खाने, कमाने और भौतिक वस्तुओं के संग्रह के लिए नहीं है। इसे प्रभु भजन, सत्संग, सेवा और साधना में लगाकर सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि सच्चे गुरु की प्राप्ति हो जाए तो वह साधना का मार्ग दिखाकर आत्मिक विकास में मदद करते हैं। पंकज जी महाराज ने समझाया कि जब व्यक्ति शाकाहारी और सदाचारी जीवन अपनाता है, तब उसका अंतःकरण शुद्ध होता है और वह दिव्य अनुभूतियों की ओर बढ़ता है। दिव्य दृष्टि खुल जाएगी, अनहद वाणी सुनने लगेगा, और जीवन में स्थिरता आ जाएगी।
मांसाहार और शराब से दूर रहने की अपील, समाज सुधार का आह्वान
पंकज जी महाराज ने मंच से जोर देते हुए कहा कि समाज में बढ़ती हिंसा, अपराध, बीमारियों और मानसिक अशांति का प्रमुख कारण मांसाहार और शराब जैसी बुराइयां हैं। उन्होंने कहा, जैसा खावे अन्न, वैसा होवे मन। मांसाहार से जहां जीवों की हत्या होती है, वहीं यह मनुष्यों में हिंसा और क्रूरता के बीज बोता है। उन्होंने कहा कि शराब नाश की जड़ है, और दोनों लोकों को नष्ट करने वाली है। समाज के सभी बुद्धिजीवी, शिक्षक, धार्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता इस दिशा में प्रयास करें कि गांव-गांव में लोग नशा छोड़ें और शाकाहारी जीवन अपनाएं।
संगत का स्नेह, पुष्पहार से स्वागत
महाराज जी के मंच पर आगमन पर जौनपुर संगत के अध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, महेन्द्र कुमार बिंद, संजय यादव (प्रधान), विवेक सिंह (प्रधानाचार्य), रविशंकर चौहान, रामदास प्रजापति, राजेन्द्र मौर्य, शिवबहादुर सिंह, पिंटू सिंह, अनिल कुमार आदि ने पुष्पहार भेंट कर भावभीना स्वागत किया।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद, व्यवस्था चाक-चौबंद
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन की तैनाती रही। यातायात और सुरक्षा की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की गई।
सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा का अगला पड़ाव पालपुर
सभा के समापन के साथ ही संत पंकज जी महाराज की जनजागरण यात्रा सिकरारा ब्लॉक के ग्राम पालपुर के लिए प्रस्थान कर गई, जहां रविवार दोपहर 12:00 बजे से अगला सत्संग संदेश आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151186983
