बाजपुर- ग्राम खमरिया निवासी 11 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा।आपको बता दें बीते रात्रि रविवार पहाड़ी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाजपुर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से प्रातः 10 बजे ग्राम खमरिया निवासी 11 वर्षीय किशोर यश पुत्र जसपाल बाढ़ का पानी देखने के लिए बच्चों के साथ साथ टाट बाबा मंदिर के पास आया था वह नाले में गिरकर पानी में डूब गया आनन फानन में ग्रामीणों ने उसे नाले से बाहर निकाल कर उप जिला अस्पताल बाजपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भिजवाए।इस दौरान SI देवेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर मोर्चरी में भिजवाया है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई ।बाजपुर से RI मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606
