यूपी जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भुगंज सायनाथ मंदिर की जहा पर मंदिर के पुजारी भोला नाथ शुक्ला के द्वारा बताया गया कि यह मंदिर लगभग 200 वर्ष से पुराना है और इस मंदिर के पुजारी हमारे पूर्वज के द्वारा पहले पूजा पाठ किया जाता था और आपको बता दे कि यह मंदिर 200 वर्ष पहले यह पर एक बहुत बड़ा जंगल था और गांव के गाय चरने आती थी और गाय के मुखिया जब शाम को अपनी गाय का दूध निकालने बैठे तो गाय दूध दी ही नहीं तब गाय के मुखिया दूसरे दिन गाय के पीछे गए तो देखे कि यह घने जंगल में गाय अपने आप दूध को गिरा रही है जब पास में जाकर देखे तो वहा पर एक शिवलिंग के आकर बना हुआ था और गाय वही दूध गिरा रही थी और आपको बता दे कि इस मंदिर के प्रधान पुजारी एवं मुखिया भोला नाथ का कहना है कि गौराबादशाहपुर के सत्यनारायण का शोधन को रात सपना आया कि उत्तेजपुर शंभूगंज जौनपुर में आओ मेरा दर्शन प्राप्त करो और मेरे मंदिर का निर्माण करो तब सत्यनारायण का शोधन ने उस अस्थान को खोजते हुए श्रीनेत शुक्ला के पास पहुंचे और सारी बात बताई और फिर श्रीनेत शुक्ला के द्वारा उस अस्थान को देख कर मंदिर बनाने का कार्य शुरू किए आइये सुनते हैं भोला नाथ पुजारी की जुबानी देखे जौनपुर से नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट 151172645
