EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हरदोई में फोरलेन का रास्ता अभी बना नहीं... पर श्रेय की दौड़ तेज़
  • 151127242 - CHANDRA VIJAY YADAV 2000 4000
    02 Aug 2025 07:52 AM



 

हरदोई में पिहानी चुंगी से खेतुई तक प्रस्तावित फोरलेन अभी धरातल पर नहीं उतरी है, लेकिन सियासत में इसकी दस्तक ज़ोरदार हो चुकी है। सड़क के नक्शे तैयार हैं, बजट की बात हो रही है, लेकिन सबसे तेज़ निर्माण श्रेय के दावों का हो रहा है। एक तरफ हैं प्रदेश सरकार के ताकतवर आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल, तो दूसरी ओर हरदोई लोकसभा के सांसद जय प्रकाश रावत। दोनों माननीय नेता इस प्रस्तावित फोरलेन को लेकर खुद को इसकी स्वीकृति का असली सूत्रधार बता रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अभी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, लेकिन पोस्टर और पोस्ट पहले ही सजने लगे हैं।

नेताओं की होड़ इतनी तेज़ है कि जनता को लगने लगा है — कहीं सड़क बाद में बने और उद्घाटन पहले न हो जाए। कोई कह रहा है "मेरे प्रयास से मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी", तो कोई कह रहा है हमारी निधि से DPR बनी है। ऐसा लग रहा है जैसे फोरलेन नहीं, बल्कि कोई चुनावी झंडा फहराने की तैयारी है।

इस सबके बीच सड़क किनारे बसे लोग, किसान जिनकी ज़मीन अधिग्रहण में जाएगी, और दुकानदार जिनकी दुकानें प्रभावित होंगी — वो अब तक सिर्फ तमाशबीन बने हैं। अभी तक किसी ने ये नहीं बताया कि जमीन का मुआवजा कब मिलेगा, निर्माण कब शुरू होगा और काम कितना समय लेगा।

नेताओं की राजनीति अपनी जगह है, पर आम आदमी अब भी इसी सवाल में उलझा है कि इस फोरलेन से सुविधा ज़्यादा मिलेगी या चुनावी भाषण? जनता की निगाहें वादों पर नहीं, मशीनों पर हैं। क्योंकि उन्हें पोस्टर नहीं, सड़क चाहिए। मंच नहीं, मुआवजा चाहिए।

यह पहला मौका नहीं जब सड़क से पहले श्रेय का संग्राम शुरू हुआ हो। लेकिन यह जरूर पहला मौका है जब सड़क की शुरुआत से पहले ही उसका राजनीतिक समर्पण कर दिया गया हो।

अब देखना ये है कि सड़क पहले बनती है या उसका शिलापट्ट। रिपोर्ट: सी वी आज़ाद  151127242

 



Subscriber

187863

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश