यूपी प्रतापगढ़। थाना बाघराय क्षेत्र के ग्राम देवरपट्टी में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी वरुण उर्फ राजू साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 जुलाई की रात लगभग 9 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने उसके भाई राजेश साहू पर लोहे की रॉड, धारदार हथियार, लाठी-डंडों से हमला किया। बीच-बचाव करने पर वादी का भांजा शैलेन्द्र साहू भी हमले का शिकार हो गया। हमलावरों ने राजेश की जेब से पैसे भी निकाल लिए। क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता ने बताया कि शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है और घायल व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की खास रिपोर्ट,,,151019049
बाइट,,करिश्मा गुप्ता सीओ सदर

20250801134333871834466.mp4
20250801134346465364575.mp4
2025080113440446522547.mp4