मध्यप्रदेश शिवपुरी। चिरली करैरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिरली में बारिश अधिक होने के कारण चिरली के तालाब में पानी ओवर हो गया और ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया है और उनका कुआं भी तालाब के पानी में डूब गया जिससे है उनको पीने का पानी भी नहीं बचा है और वह तालाब का पानी पीने को मजबूर है और उनके कंडे लकड़ी भी पानी में डूब गए जिससे उनको खाना बनाने के लिए कोई ईंधन नहीं बचा है और ग्रामीणों का कहना है कि वह तहसील से लेकर कलेक्टर तक आवेदन दे दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हों रही है ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी जल्दी जल्दी मदद किया जाए। देखे चिरली से आकाश लोधी की रिपोर्ट

20250801075800667765821.mp4
20250801075836804434416.mp4