यूपी संत कबीर नगर। मेहदावल हॉस्पिटल ब्लॉक दलालों का अड्डा, अधीक्षक दे रहे हैं संरक्षण। पैथोलॉजी में लगभग 60% की होती है कमीशन खोरी। हल्का इलाज करने के लिए अस्पताल जाने से पहले उनकी जांच होती है शुरू, ताकि 40 से 60% मिले कमिशन। यही हाल है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल का, विधायक अनिल त्रिपाठी ने लिया इसका संज्ञान और कहा कि उच्च अधिकारियों से कराई जाए जांच, दोषियों के खिलाफ हो करवाई। मेहदावल सीएचसी पर महिला की मौत परिजनों ने अधीक्षक पर लगाया आरोप। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल में जांच और दवा, कमीशन के चलते बाहर से लिखी जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने गई महिला की मौत हो जाने से परिजनों ने लगाया मेहदावल अधीक्षक पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप। जिसे परिजन और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।
मेहदावल थाना अंतर्गत बनकटा निवासी राजन उपाध्याय के अनुसार उन्होंने अपने माता मन्दोदरी देवी का शुगर और ब्लड प्रेशर का इलाज करवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल ले गए थे। परिजन के अनुसार डॉक्टर आईडी गौरव को उन्होंने दिखाया और आईडी गौरव द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से उनकी माता का ब्लड प्रेशर और शुगर चेक किया गया और आईडी गौरव द्वारा बाहरी लिखी हुई दवा खिलाने के बाद उनकी माता की हालत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई।
परिजन ने यह भी बताया उनके बाहर जाने पर डॉक्टर द्वारा चुपके से मरीज को मरने के बाद पर्ची पर रेफर भी लिख दिया गया।
इसकी सूचना मिलते ही मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लिए। और उच्च अधिकारियों को समुचित जांच के लिए निर्देशित किये।
और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा है की तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। देखे संतकबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870

20250801070732047460223.mp4