दिनांक 28/07/2025 को थाना राजातालाब अंतर्गत कस्बा क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान एक कांवड़ यात्री एवं स्थानीय दुकानदार के मध्य वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया एवं उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों के आधार पर कांवड़ यात्री की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया गया। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा इस घटना को तोड़-मरोड़ कर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं, जिससे जनमानस में भ्रम एवं तनाव फैलाने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में चिन्हित सोशल मीडिया हैंडल्स के विरुद्ध थाना राजातालाब पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कठोर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
यह संपूर्ण घटनाक्रम एक सामान्य बाजार क्षेत्र का है। इसमें कहीं भी आगजनी, तोड़फोड़, घेराव अथवा घर में जबरन घुसने की कोई घटना नहीं हुई है और बुलडोजर कार्यवाही की बात भी पूर्णतः असत्य है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की गहनता से विवेचना की जा रही है। साथ ही, आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। सत्य एवं प्रमाणित जानकारी हेतु केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।
