वाराणसी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक हर्ष कुमार ने बी पैक्स लेडुवाई विकास खंड सेवापुरी का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। समिति सचिव राहुल कुमार सिंह ने बताया कि समिति पर 49 मै. टन यूरिया एवं 10 मै. टन डीएपी का स्टाक उपलब्ध है।
सहायक आयुक्त हर्ष कुमार ने स्टॉक रजिस्टर, विक्री रजिस्टर, डे बुक, जीएल आदि का अवलोकन किया और सचिव को निर्देशित किया कि समिति के समस्त अभिलेखों को अद्यतन पूर्ण करें। समिति कार्यालय पर स्टॉक एवं बिक्री बोर्ड, अधिकारियों के मोबाइल नंबर आदि अंकित पाए गए। सहायक आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि कृषकों को मानक के अनुरूप निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक दिया जाय। साथ ही उर्वरक की बिक्री पास मशीन द्वारा की जाए तथा किसानों को पावती अवश्य ही दिया जाए। सहायक आयुक्त ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान माधव राम अपर जिला सहकारी अधिकारी राजा तालाब एवं स्थानीय किसान ऋषिपाल सिंह, सूर्यदेव,सुभाष आदि उपस्थित रहे। जिनसे वार्ता के दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि उर्वरक सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
सहायक आयुक्त ने समिति द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा सचिव को निर्देश दिया गया कि जन औषधि केंद्र का प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को लाभान्वित हो सकें। बी पैक्स कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि समिति प्रथम चरण में चयनित होने के उपरांत भी अभी तक ई पैक्स में रूपांतरित नहीं हो सकी है। इस पर सहायक आयुक्त द्वारा सचिव राहुल कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाई गई एवं निर्देशित किया गया कि समस्त अभिलेखों को पूर्ण करते हुए सिस्टम इंटीग्रेटर से समन्वय स्थापित कर समिति का कंप्यूटराइजेशन कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराएं।
