प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा दिनांक-31 जुलाई 2025 को मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-06 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-2419/2000 धारा-323/504/324 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त बिजुली पुत्र द्वारिका निवासी ग्राम अड्डा डुडुही थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज व मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष सं0-14 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-48/16 धारा-328/304/506 भा0द0सं0 व 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मुन्ना बिन्द पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम रमईपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत उनके निवास ग्राम क्रमशः अड्डा डुडुही व रमईपुर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी और वही गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 1. उ0नि0 शिवानन्द यादव, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 2. का0 सर्वेश यादव, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438
