यूपी हरदोई। थाना क्षेत्र सुरसा की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर मे जो दबंग लोगो ने ग्राम समाज की जमीन, श्मशान की जमीन तथा दो तालाब बगैर नीलाम कराये अराजक तत्वो ने गुंडयी और दबंगई की दम पर लाखो का चूना लगा रहे है सरकार को गुमराह कर रहे कई बार शिकायत के बावजूद शासन प्रशासन मौन धारण किए हुए है इसलिए इन दबंगों से ग्राम समाज की भूमि को मुक्त कराकर ग्राम पंचायत के लोगो को ही नीलाम कर दिए जाए। मौके पर उपस्थित जगदीश, कृष्ण पाल, अजय पाल, अलखराम, दिनेश कुमार सिंह, बिजय सिंह, राम महेश, मुनेशवर, अर्चना देबी, बिनोद कुमार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर आदि लोग उपस्थित रहे। देखे सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
20250731113055344664154.mp4
