मध्य प्रदेश भिण्ड। जिला पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जिलेभर में नशे के खिलाफ चलाए गए जागरूकता अभियान "नशे से दूरी है जरूरी" का सोमवार को समापन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को नशे की लत से दूर रहने के लिए और समाज में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाना था। अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने कहा कि यह अभियान जनभागीदारी के कारण अपेक्षा से अधिक सफल रहा है। पुलिस अकेले नशे के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत सकती, इसमें समाज के हर वर्ग की भूमिका जरूरी है।
समापन अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार नशा विरोधी गीत भी प्रदर्शित किया गया, जिसे रक्षित निरीक्षक अरविंद सिकरवार ने लिखा और सूबेदार आदित्य मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी। इस गीत की सभी के द्वारा सराहना की जा रही है।
इस मौके पर समाजसेवी संगठनों, अभियान में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और अभियान में विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। देखे भिंड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
बाईट-
संजीव पाठक-एएसपी भिण्ड

20250731075738143802587.mp4
20250731080041836622284.mp4

2025073108025204025275.mp4
20 रिपोर्ट