यूपी हरदोई । थाना बिल्गराम ग्राम पंचायत अजमत नगर बिकास खंड बिल्गराम मे ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान द्वारा अप्रैल 2021 में नाली खडंजा का कार्य न कराकर धनराशि कागजों पर ही ब्यय किये जाने के संबंध मे सड़क निर्माण न होने से बर्तमान समय मे सडके तालाब बन गई है बच्चों को बिद्यालय जाने मे तथा बीमार बुद्ध नागरिको को आने जाने मे बहुत कठिनाई है ग्राम प्रधान सचिव ने जो सड़क निर्माण कार्य दिखाया वह हुआ ही नही जिसका बिबरण निम्न है एक मेन रोड से सीताराम के घर तक खडंजा का कार्य जिसकी लागत 6000/=डामर रोड से सामुदायिक शौचालय तक इन्टर लॉकिंग का कार्य जिसकी लागत धनराशि रु 0 83111/_ है रामपाल के घर से राम सिंह के घर तक नाली खडंजा का कार्य जिसकी लागत 1,35000 रुपए है गजराज के घर से छोटेलाल के घर तक नाली खडंजा का कार्य जिसकी लागत 1,62000 रुपए है मेन खडंजा से हरिराम के घर तक इन्टर लॉकिंग का कार्य अत निवेदन है जांच पड़ताल कराके संलिप्त अधिकारियो को दंडित किया जाये। मौके पर मौजूद प्रार्थी छोटेलाल पुत्र मथुरी व अन्य लोग मौजूद रहे। देखे सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250730123848737576674.mp4
