यूपी फर्रूखाबाद । 30 जुलाई अगस्त 2025, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्मानपूर्वक तरीके से आयोजित करने के लिये तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई व रंगाई पुताई के लिये संवंधित क्षेत्र के अधिशाषी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर सुबह 08 बजे ध्वजारोहण होगा, सुबह 06:30 बजे स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह 07 बजे से स्टेडियम से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा, 07:30 बजे डॉ 0 भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। बैठक में डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सभी उपजिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट - मितेश कुमार सिन्हा 151045769
