यूपी हरदोई । सदर कलेक्ट्रेट परिसर भारतीय किसान यूनियन अंबवता की मासिक पंचायत की गयी। बिभिन्न प्रकार के मुद्दो पर किसान संबधी कार्यो को लेकर जिला अधिकारी को ग्यापन सौपा। जिसमे पूरे जनपद हरदोई मे आघोशित बिजली कटौती बंद की जाये आनावशयक बिजली कटौती कर किसानो को प्रताड़ित किया जा रहा है एवम बिकास खंड बिल्गराम ग्राम पंचायत कुन्दरौली के गुलरियापुरवा खेतारा ग्राम के जो रास्त बहुत ही खराब है बेशुमार कीचड भरा हुआ है जिससे ग्राम के मजदूरो के तांगो का निकलना मुश्किल है इस गंदगी से जीवन मे तमाम प्रकार की बिमारियो के आने का खतरा बना रहता है। बिल्गराम ग्राम पंचायत डाभा मे भी ग्राम के सारे रास्त पर किसानो का निकलना मुश्किल है. एवम पूरे जनपद हरदोई मे यूरिया की काला बाजारी को रोका जाए 350 से लेकर 400 रुपए तक की यूरिया की बिक्र की जा रही है किसानो की समस्याओ को यदि नही सुना गया तो किसान यूनियन सडक पर उतरने का प्रयास करेगे मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर आदि शामिल हुए। देखे सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250730080338919853010.mp4
