राजस्थान भरतपुर। जिले के बंसी पहाड़पुर से है जहां क्षेत्र का सबसे बड़ा आदर्श CHC है लेकिन बात की जाए सुविधाओं की तो केवल ना मात्र की है जैसा की 2 वर्ष पहले 20 लाख रुपए की लागत से कांग्रेस विधायक अमर सिंह जाटव के कार्यकाल में CHC बंसी पहाड़पुर पर सोनोग्राफी की मशीन तो लगा दी गई मगर उसके बाद सुध भूल गए विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि,हालांकि उसके बाद हॉस्पिटल का कई बार निरिक्षण किया गया लोगों द्वारा अवगत कराया की हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की मशीन का सोनोलॉजिस्ट के अभाव के कारण जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा हैं और लगाई गई सोनोग्राफी सोनोलॉजिस्ट के अभाव में केवल शोपीस बनकर के खड़ी हुई है जिसके कमरे पर लटका हुआ है ताला आखिर कब जागेगा विभाग और कब लेगा सुध या यूं ही होते रहेंगे लोग परेशान वहीं लोगों का कहना है की अधिकारी व जनप्रतिनिधि केबल निरीक्षण करने आते है और फिर सुध भूल हो जाते है जिसके कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और सोनोग्राफी के लिए 30/40 किलोमीटर दूर बयाना या जिला मुख्यालय भरतपुर जाना पड़ता है आखिर कोई होगी सुनवाई या ये ही रहेंगे हालात देखे राजस्थान से आकाश शर्मा की रिपोट 151186544

20250729113617614738341.mp4
20250729113837600447166.mp4
20250729113907819634210.mp4
20250729114045773754558.mp4
20250729114714726658720.mp4