EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पिंक बूथ थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    28 Jul 2025 06:32 AM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 27.07.2025 को पिंकबूथ  परिवार परामर्श केंन्द्र सर्किल खलीलाबाद जनपद अंसारी, प्रमोद त्रिपाठी व सुनीता गौतम की अध्यक्षता में 04 मामले आये । जिनमें सुलह समझौता करवाया गया ।

01.प्रथम पक्ष- अनीता पत्नी सहदेव पता- चिलौना थाना- कोतवाली खलीलाबाद, जनपद- सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- सहदेव रामसुमेर पता- चिलौना थाना- कोतवाली खलीलाबाद, जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया ।

02. प्रथम पक्ष- पिंका पत्नी रतनचन्द पता- मुखलिसपुर, थाना महुली, जनपद- सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- रतनचन्द पुत्र रामबली, करनचन्द पुत्र रामबली, उर्मीला पत्नी रामबली पता- मुखलिसपुर, थाना महुली, जनपद- सन्तकबीरनगर  के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।

03.प्रथम पक्ष- किसमती पत्नी लालचन्द पता- माट थाना- सहजनवां, जनपद- गोरखपुर व द्वितीय पक्ष-    आवेदिका की बेटी व उसका दामाद शनि पुत्र बाल्मीकी, पता- मोहल्ला बेलवनवा थाना- मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।

04.प्रथम पक्ष- रुमा पत्नी संदीप , ग्राम- उस्का कला, थाना- कोतवाली खलीलाबाद,जनपद- सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष-  संदीप पुत्र स्व0 विशम्भर , ग्राम- उस्का कला, थाना- कोतवाली खलीलाबाद,जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया। राज कुमार वर्मा 151109870



Subscriber

187788

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश