फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 27.07.2025 को पिंकबूथ परिवार परामर्श केंन्द्र सर्किल खलीलाबाद जनपद अंसारी, प्रमोद त्रिपाठी व सुनीता गौतम की अध्यक्षता में 04 मामले आये । जिनमें सुलह समझौता करवाया गया ।
01.प्रथम पक्ष- अनीता पत्नी सहदेव पता- चिलौना थाना- कोतवाली खलीलाबाद, जनपद- सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- सहदेव रामसुमेर पता- चिलौना थाना- कोतवाली खलीलाबाद, जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया ।
02. प्रथम पक्ष- पिंका पत्नी रतनचन्द पता- मुखलिसपुर, थाना महुली, जनपद- सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- रतनचन्द पुत्र रामबली, करनचन्द पुत्र रामबली, उर्मीला पत्नी रामबली पता- मुखलिसपुर, थाना महुली, जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।
03.प्रथम पक्ष- किसमती पत्नी लालचन्द पता- माट थाना- सहजनवां, जनपद- गोरखपुर व द्वितीय पक्ष- आवेदिका की बेटी व उसका दामाद शनि पुत्र बाल्मीकी, पता- मोहल्ला बेलवनवा थाना- मेहदावल जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।
04.प्रथम पक्ष- रुमा पत्नी संदीप , ग्राम- उस्का कला, थाना- कोतवाली खलीलाबाद,जनपद- सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- संदीप पुत्र स्व0 विशम्भर , ग्राम- उस्का कला, थाना- कोतवाली खलीलाबाद,जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी- खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया। राज कुमार वर्मा 151109870
