फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत रविवार को हरियाली तीज व वन महोत्सव के शुभ अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महलपुर चुरा में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल रुदावल के महामंत्री एवं अभियान के सह संयोजक कुलदीप लवानिया के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मला गुर्जर की अध्यक्षता में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं भाजपा मंडल रुदावल के संयुक्त तत्वाधान में 351 पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य निर्मल गुर्जर ने पेड़ों के संरक्षण एवं पर्यावरण शुद्धि का विद्यालय के छात्रों शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया। रुदावल भाजपा मंडल महामंत्री कुलदीप लवानिया ने बताया कि भाजपा राजस्थान के निर्देश पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर 4०० पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा किया जा रहा है धर्म शास्त्रों के अनुसार भी वृक्षारोपण सर्वश्रेष्ठ पुण्यकर्म है और वृक्षों को काटना महापाप माना जाता है। इस मौके पर युवा मोर्चा जिला मंत्री सौम्य प्रताप जादौन, बैजनाथ शर्मा ,वीरेंद्र सिंह मीणा ,लोकेश सैनी, नटवर सिंह, निबौरीलाल ,लक्ष्मी नारायण शास्त्री ,मीरा देवी ,लक्ष्मीबाई
उपस्थित रहे।
