हंडिया। हंडिया के उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख धनूपुर पंचायत भवन की भूमि पूजन के लिए गए थे लेकिन विवादित जमीन के कारण गांव के लोगों के विरोध पर बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि एसडीएम ने विवादित जमीन के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी है। आपको बता दे की धनूपुर ब्लॉक के किरांव गांव में सोमवार को ग्राम प्रधान राजाराम यादव के द्वारा पंचायत भवन की भूमि पूजन के लिए उप जिलाधिकारी हंडिया राघवेंद्र प्रताप सिंह व धनुपूर ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव व खंड विकास अधिकारी डॉक्टर कंचन यादव को आमंत्रित किया था और पंचायत भवन गांव सभा की नवीन परती जमीन में बनना था और सभी अफसर भूमि पूजन के लिए गांव में मौके पर पहुंचे तो गांव के कुछ लोग उक्त जमीन को भूमिधारी भूमि बताते हुए विरोध प्रकट करने लगे। जिस पर उप जिलाधिकारी हंडिया ने तीन दिन का समय देकर टीम गठित कर बगैर भूमि पूजन के बैरंग वापस लौट आए। इस मौके पर मनोज निगम जिला महामंत्री अखिल भारतीय प्रधान संघ एवं ग्रामीण मौजूद थे। रिपोर्ट - प्रदीप मिश्रा 151045438
