यूपी संत कबीर नगर। मेंहदवाल नव आरम्भ फाउंडेशन और वन विभाग के सहयोग से मेहदावल, संत कबीर नगर रोडवेज परिसर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्ष वितरण निःशुल्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक पेड़ वितरित किए गए, जिनमें आम, अमरूद, नीम, बेल, जामुन, बरगद, तुलसी, आंवला आदि शामिल थे। इस पहल का लक्ष्य ग्रीन मेहदावल और क्लीन मेहदावल बनाना था।
जिसमे फाउंडेशन के सदस्य अविनाश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अमित सिंह, सुधीर कुमार, दिवाकर सिंह, वरीधि श्रीनेत, परिधि मोदनवाल, सौरभ सिंह, अंबर यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, अभिनव मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप रमन, अविनाश त्रिपाठी ,सौरभ परमार आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो सका। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष मेहदावल, डॉ कमल सिंह, जहीरुद्दीन अंसारी, राजकुमार देववंशी, एडवोकेट आकाश साही, धर्मेंद्र पांडे, अभिषेक सिंह अन्नू, विकास सिंह, हिमांशु शुक्ला और सुनील अग्रहारी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोर्ट
20250721071136247453832.mp4
