थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0265/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएससे संबंधित अभियुक्त सुमित कुमार राजभर पुत्र बब्लू राजभर निवासी मदरवा सामने घाट थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष कोबी.एच.यू. कैम्पस के पास थाना लंका वाराणसी से दिनांक 17.07.2025 को समय करीब 11.50 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अपहृता कोबरामद किया गया जिसका दाखिला नियमानुसार थाना भेलूपुर के रो0आम में किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। मु0अ0सं0 0265/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस की वादिनी मुकदमाकी पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को दिनांक 26.06.2025 को अभियुक्त द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मेपंजीकृत कराया गया।