EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

इराक में जिंदा जले 61 लोग, कई झुलसे; पांच मंजिला इमारत में रात भर उठती रहीं लपटें
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    17 Jul 2025 17:22 PM



पूर्वी इराक के वासित प्रांत ते अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से 61 लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इराक के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुट शहर में बुधवार देर रात लगी आग में 61 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज़्यादातर की मौत दम घुटने से हुई। मृतकों में 14 जले हुए शव भी शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि पांच मंजिला इमारत में रात भर आग की लपटें उठती रहीं। बयान में यह भी बताया गया कि नागरिक सुरक्षा दलों ने इमारत के अंदर फंसे 45 से अधिक लोगों को बचा भी लिया। वहीं, कि लोग अभी भी लापता हैं। यह मॉल एक सप्ताह पहले ही खुला था। वहीं प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मायह ने हादसे के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इमारत के मालिक और मॉल के मालिक के खिलाफ कानूनी मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन पर क्या आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदार लोगों के प्रति किसी तरह की कोई नरमी नहीं बरतेंगे।  प्रारंभिक जांच के परिणाम 48 घंटे के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने भी हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आंतरिक मामलों के मंत्री को घटना स्थल पर जाकर जांच करने तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।

 

many people Killed and some Injured As Huge Fire Breaks Out At Shopping Mall In Iraq



Subscriber

187637

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश