यूपी हरदोई। थाना टडियावां ग्राम पंचायत हरिहरपुर मजरा पिपरी मे मीटर की समस्याए लेकर कई महीनो से हरिहरपुर इंटौली के चक्कर लगा रहे है उपभोक्ता पर मीटर फीडिंग नही हो पा रहा है। बताते चले 2024 मे मीटर लगा था तभी से मीटर मे रिडिंग नही निकल पा रही इसको लेकर प्रार्थी कल्लू तिवारी ने कयी बार हरिहरपुर पावर स्टेशन पर शिकायत किया पर भी निस्तारण नही हो पाया। कर्मचारियों ने उन्हें जेंई S.D.O के पास भेजा उन्होंने आश्वासन दिया हो जायेगा कहते कहते लगभग आठ महीने गुजर लेकिन नहीं हुआ। कल फिर इंटौली पावर हाउस गये तो एस डीओ बोले हो गया बिल निकवा लो काफी समय की मशक्कत के बाद भी बिल नही निकला प्रार्थी के मीटर मे यूनिट लगभग 1063 हो गए है गरीब परिवार एक साथ बिल कैसे दे पायेगा मौके पर उपस्थित कल्लू तिवारी ने क्या कहा देखे यह रिपोर्ट
20250716115856021227050.mp4
