फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में माह जुलाई 2025 में संचालित किये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत द्वितीय सप्ताह की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद कासगंज के नगर क्षेत्र में फॉगिंग एवं मच्छरों की एण्टीलार्वा दवा का छिडकाव कम किये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर समस्त क्षेत्र में उक्त गतिविधियों को शतप्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में नालियों की सफाई, झाडियो की कटाई कम होने पर जिला पंचयात राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को उक्त गतिविधियों को शतप्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन गतिविधियों में प्रगति कम है उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कर अवगत करायें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग मिलकर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि संचारी रोगो को फैलने से रोका जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, राकेश कुमार पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी,, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, नगर विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं यूनीसेफ/डब्लू0एच0ओ0 इत्यादि के अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
