यूपी हरदोई। थाना टडियावां छेत्र ग्राम पंचायत हरिहरपुर मजरा अजीजपुर पिपरी की जहाँ योगी आदित्य नाथ भाजपा सरकार मे साफ सफाई स्वच्छ और स्वस्थ मिशन के सफाई कर्मी व आला अधिकारी धज्जिया उडाने मे लगे हुए है पिपरी अजीजपुर मे लगभग सफाई कर्मी तीन. चार महीने से नही है हरिहरपुर मे सफाई कर्मी के पद पर तैनात गीता बालमीक पति छेदा लाल के ट्रांसफर के बाद आज तक किसी सफाई कर्मी ने ड्यूटी नही सम्हाली, आला अधिकारियो से शिकायत के बावजूद ये आ रहे वो आ रहे झूठे अस्वासन मिलते रहे पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई, बीच में एक महीने पहले A.D.यो. के माध्यम से पिपरी ग्राम मे लगभग 200 मीटर सफाई हुई फिर महीनो कूडा पडा रहा अंत मे अपने अपने घर के सामने का कूडा गृह मालिकों ने उठाकर फिकवाया लेकिन कूडो के ढेर इकट्ठे हो गए है नालिया सड रही ग्राम मे गंभीर बीमारी चेचक, डेगू, मलेरिया फैलने की आशंका बनी रहती है मौके पर राम सेवक, राम कुमार, सुशीला, पिन्कू, धीरज सिंह रामरती, पार्वती आदि लोग मौजूद रहे देखे टडियावां से सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250714170908319174024.mp4
