फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के संकल्प के साथ जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी, अधिकारियों ने पचलाना गौशाला की भूमि पर जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।
पूर्व सांसद भाजपा राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, अमाँपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप, विधान परिषद सदस्य रंजनीकांत माहेश्वरी, कासगंज चेयरपर्सन मीना माहेश्वरी, सोरों चैयरमैन रामेश्वर महेरे, ब्लॉक प्रमुख सहावर कृष्ण राजपूत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त आयुक्त एवं रसद के जनपद नोडल अधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी (आई0ए0एस) जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई l जिसमें सभी ग्राम पंचायतों और नगरों में नागरिकों की सहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण हुआ। इस दौरान पचलाना गौशाला भूमि पर जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश का वृक्षारोपण लक्ष्य दूसरे चरण में 37 करोड़ है l जिस क्रम में जनपद कासगंज का लक्ष्य 2506163 (पच्चीस लाख छः हजार एक सौ तिरेसठ) का है l जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में जन आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि, “प्रदेश में 2017 से अब तक वन क्षेत्र में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आज उत्तर प्रदेश की लगभग 5 लाख एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण हो चुका है। वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं l वृक्षारोपण हर जिले में हो रहा है l कासगंज में हर साल वृक्षारोपण होता आ रहा है क्योंकि यह जल संरक्षण, कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषण, पर्यावरण संतुलन, छाया, फल, औषधीय गुण एवं भवन निर्माण सामग्री के प्रमुख स्रोत हैं। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधों की नियमित सिंचाई, सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करें।
जनपद नोडल अधिकारी ने बताया कि, “कासगंज जिले में पूर्व में भी वृक्षारोपण कार्य प्रभावी रूप से हुए हैं। वृक्षारोपण से आपके जनपद की जलवायु बहुत अच्छा पर्यावरण हो जायेगा वृक्षारोपण से स्वास्थ्य विभाग को भी अनेक फायदे होगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि काल करें सो आज कर, आज करे सो अब। पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगो कब। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण में कासगंज जनपद के चार पांच साल में जो भी कार्य हुआ है l वह तारीफ योग्य है l हम सभी लोग कासगंज जिले आगे बढ़ायेंगे सभी लोग आगे आये एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायें और उस वृक्ष की रक्षा करें जिलाधिकारी ने कहा कि लहरों से डर डर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है, मन का विष्वास रगों में साहस भरता है,चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है,आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वाले की हार नहीं होती। अंत में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि क्या आप एक वृक्ष को अपनी मां का दर्जा दे पायेंगे क्या आप उसकी सेवा कर पायेंगे, जैसे आप अपनी मां की सेवा करते है l उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी में हम मां का ऐहसान पूरा नहीं कर सकते धरती मां के लिये एक पौधा अवष्य लगायें और एक वृक्ष अपनी बेटी के नाम अवष्य लगायें l मै एक वृक्ष को अपनी बेटी का नाम दूंगी।
विधान परिशद सदस्य ने कहा कि हमारे जीवन में जो सहयोगी है l वह वृक्ष है वृक्ष को परिवार का एक सदस्य मानना चाहिये,जैसे हम अपने भाई बहन मौसा मौसी चाचा चाची को मानते है। एक पौधा अवष्य लगायें और उसमें जल अवश्य लगायें।सोरों चेयरमैन ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में एक वृक्ष अवष्य लगाना चाहिये वृक्ष लगाकर उसका पालन पौशण अवष्य करें।
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने पचलाना गौषाला की भूमि पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एक पेड़ मां के नाम की अवधारणा
एक पेड़ मां के नाम अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित न होकर मां के प्रति श्रद्धा, परिवार के प्रति उत्तरदायित्व और धरती मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बन गया है। पौधे को मां के नाम समर्पित करने से नागरिकों में आत्मीयता, लगाव और संरक्षण का भाव विकसित हो रहा है, जो किसी भी नीति को जनआंदोलन में बदलने का वास्तविक मंत्र है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने पौधा लगाया, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्कूली बच्चों ने भाग लेकर पौधारोपण किया। सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया, ताकि उत्तर प्रदेश हरित आच्छादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके। रिपोट - मोहित गुप्ता 151022222

