EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

Bihar Crime: बिहार में बड़ा हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर, अंधविश्वास में पीट-पीटकर जिंदा जलाया
Link
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 3222 322112
    07 Jul 2025 21:13 PM



पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। अंधविश्वास में आदिवासी बहुल गांव टेटगामा में एक 70 वर्षीया वृद्धा को डायन बताकर उनके घर पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। महिला सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों का अपहरण कर उन्हें दूसरी जगह पर ले जाया गया। इसके बाद इन पांचों लोगों के साथ मारपीट करने के बाद इन्हें जिंदा जला दिया गया।

घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर जेसीबी की सहायता से शवों को जमीन में गाड़कर साक्ष्य मिटाने का भीl प्रयास किया गया। यह नृशंस घटना रविवार देर रात की है। इस घटना में मृतका का पोता सोनू कुमार बचकर भाग निकलने में सफल रहा। उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रजीगंज पंचायत के अंतर्गत आता है। पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया है।

मरने वालों में विधवा कातो देवी (70), उनके पुत्र बाबूलाल उरांव (50), इनकी पत्नी सीता देवी (40), बाबूलाल के पुत्र मनजीत कुमार उरांव (20) व पुत्रवधू रानी देवी (18) शामिल हैं। इस घटना में बाबूलाल उरांव के दूसरे पुत्र सोनू कुमार उरांव रात में घर से भाग गए थे।

 

सोनू ने पुलिस व लोगों को बताया कि गांव में एक परिवार का बच्चा लंबे समय से बीमार चल रहा था। गांव वालों को शक था कि उनकी दादी कातो देवी डायन है और उसी ने बच्चे को बीमार कर दिया है। रविवार को बच्चे की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद गांव में ओझा का काम करने वाले नकुल उरांव ने ग्रामीणों की बैठक बुलाई और लगभग 200 ग्रामीणों को वृद्धा के विरुद्ध भड़काया।

 

ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कातो देवी के घर पर धावा बोला और पांचों लोगों का अपहरण कर इन्हें दूसरी जगह ले गए। इसके बाद पांचों के साथ जमकर मारपीट की गई और इन्हें जिंदा जला दिया गया। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर जेसीबी की सहायता से शवों को जमीन में गाड़ दिया गया। सोनू को ग्रामीण नहीं देख पाए थे।

रात में सोनू वहां से भाग निकला और सुबह अपनी ननिहाल वीरपुर पहुंचकर ननिहाल वालों को इसकी सूचना दी। बाद में ननिहाल वालों व सोनू ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक तक पहुंची और पूरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने शवों की तलाश शुरू की।

 

श्वान दस्ते की मदद से शवों को बरामद किया गया। इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में नकुल उरांव सहित एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से गांव के सभी लोग गायब हैं। घरों में ताला लटक रहा है। पुलिस आसपास के गांवों व रिश्तेदारों के घर आरोपितों की तलाश कर रही है।

श्वान दस्ते की मदद से पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बचे किशोर के बयान के आधार पर केस करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाएगी। - स्वीटी सहरावत, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया।

 



Subscriber

187564

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश