EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बनारस के नाइट बाजार पर बुलडोजर एक्शन, 50 दुकानें ढहाईं, 150 पर कार्रवाई जल्द, जानिए क्या है वजह
Link
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 3322 23422
    07 Jul 2025 11:40 AM



वाराणसी: जिस नाइट बाजार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लानिंग के बाद वाराणसी में बड़े ही ठाठ बाठ के साथ बसाया गया, उसे रातों रात उजाड़ दिया गया इसके पीछे बड़ी वजह केंद्र सरकार की योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी है केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगमों के स्टेशन एंट्री पॉइंट को सुंदरीकरण के साथ नए स्वरूप में तैयार करने की तैयारी की है इसमें वाराणसी भी शामिल है इस तैयारी के तहत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने संचालित हो रहे नाइट मार्केट को हटाने का निर्णय लिया गया था

50 दुकानों को हटाया-यह मार्केट हटाया जाना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि मार्च के महीने में इसे संचालित करने वाली कंपनी का अनुबंध नगर निगम में खत्म कर दिया था तब से यहां संचालित होने वाले लगभग 200 दुकानें पूरी तरह से अवैध घोषित हो गई है नगर निगम में इन पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए इन्हें हटाने के लिए पहले ही प्लानिंग कर ली थी कल देर रात बुलडोजर यहां पहुंचा और 50 से ज्यादा दुकानों को हटाने का काम किया गया


दुकानदारों में इसे लेकर नाराजगी-कल रात के एक्शन के बाद अभी जो बची दुकानें हैं उनको भी हटाया जाएगा, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत इस बात की है कि नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में बेहद नाराज की है दुकानदारों का कहना है कि पहले हमें बसाया था अब उजाड़ रहे हैं। उजड़ने से पहले कोई प्लानिंग नहीं है हमारे परिवारों का क्या होगा नाइट बाजार को हटाकर यहां सड़क चौड़ीकरण के साथ ग्रीनरी बनाकर सुंदरीकरण का काम किया जाएगा

नगर निगम रद कर चुका करार दरअसल, जनवरी 2025 में वाराणसी नगर निगम में नाइट बाजार संचालित करने वाली एजेंसी का अनुबंध रद्द कर दिया था इसके बाद मार्च से लेकर अब तक यहां संचालित होने वाली 200 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह से अवैध घोषित हो गई और किराया भी नहीं मिल रहा था इन सारी दुकानों से

दो दिन पहले दी थी चेतावनी। नगर निगम ने इन सभी दुकानों पर कार्रवाई की तैयारी पहले से ही कर ली थी दो दिन पहले ही यहां पर नगर निगम की टीम ने कुछ दुकानों को हटवा कर बाकी दुकानों को दो दिनों में हटाने के लिए कहा था इसके बाद कल देर रात को टीम यहां पहुंची और 50 से ज्यादा दुकानों को हटाने के साथ नगर निगम के द्वारा दी गई गुमटियों को जब्त करना शुरू कर दिया

ये बोले नगर निगम के अधिकारी इस बारे में नगर निगम की जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है की पूरी तरह से नगरी बाजार को खाली करवा कर बुलडोजर के कार्रवाई की जाएगी यहां कोई भी दुकान नहीं रहने दी जाएगी इन्हें दूसरी जगह पर दुकान देने की तैयारी की जा रही है उनका कहना है कि इसके लिए वेंडिंग जोन चिन्हित होंगे वेंडिंग जोन अभी बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है वेंडिंग जोन कहां बनेंगे कैसे बनेंगे यह अधिकारी डिसाइड करेंगे और उसके बाद यहां के दुकानदारों को वहां पर शिफ्ट किया जाएगा


दुकानदारों में नाराजगी। इस पूरे मामले में दुकानदारों में बेहद नाराजगी है दुकानदारों का कहना है कि यह अपने आप में बेहद शर्मसार करने वाली बात है क्योंकि पहले हम ठेले पर दुकान लगाते थे हमें यह कहकर यहां स्थापित किया गया कि प्रधानमंत्री का प्रोजेक्ट है और हम सभी अच्छे से साफ सफाई के साथ बिना किसी अतिक्रमण की दुकान लगाएंगे हम बेहद खुश थे लेकिन हमारी खुशी तो बर्बाद कर दी


दुकानदारों का कहना है कि हम ₹6000 महीना दिया करते थे और बिना किसी रोक-टोक के दुकान चल रही थी हमसे वह पैसा लेने आते ही नहीं है तो हमारी क्या गलती है हम तो आज किराया देने के लिए तैयार हैं वहीं, बताया जा रहा है कि जिस कंपनी के पास इन दुकानों का जिम्मा था उस पर नगर निगम का दो करोड़ से ज्यादा बकाया है कंपनी ने अभी तक यह बकाया नहीं चुकाया है उसी के चलते नगर निगम एक्शन ले रहा है

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि श्रेया एंटरप्राइजेज और नाइट बाजार में बहुत सी गड़बड़ियों की शिकायत लगातार मिली थी एंट्री पॉइंट शहर का होने के बावजूद यहां गंदगी और बहुत सी गलत हरकतों की जानकारी मिलने के बाद इसका अनुबंध रद्द किया गया था

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है यहां से इन दुकानों को हटाए जाने के बाद सड़क चौड़ीकरण के साथ ही ग्रीनरी बनाई जाएगी लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट पाथवे और स्कल्पचर के साथ बढ़िया रोशनी की व्यवस्था भी की जाएगी



Subscriber

187564

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश