थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0148/2025 धारा 376/427/342/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सत्येन्द्र यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी बेलखरा भगवानपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर टेंगरा मोड़ पर रोड की बाँयी पटरी थाना रामनगर वाराणसी से दिनांक 04/07/2025 को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। दिनांक 02/07/2025 को वादिनी मुकदमा न्यायालय के आदेश से थाना रामनगर को प्राप्त हुआ। वादिनी मुकदमा के तहरीर के आधार पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0148/2025 धारा 376/427/342/323/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
