यूपी संत कबीर नगर। कस्बा खलीलाबाद में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर निकाला गया विशाल जुलूस, मोहर्रम के जुलूस में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना और जिलाधिकारी व सभी पुलिस अधिकारी जुलूस पर रखे रहे ख़ुद नजर, इमाम हुसैन की याद में काफी तादाद में निकाले गए ताजिए और ईलम, मोहर्रम के जुलूस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है कड़ी नजर देखे संत कबीर नगर से राजकुमार वर्मा की खास रिपोर्ट 151109870
20250706204751068746731.mp4
