फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार और जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में खेली जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 7 वे दिन राइजिंग स्टार और स्टेडियम ब्ल्यू के बीच खेला गया ,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम ब्ल्यू की टीम ने 10 विकेट खोकर प्रथम के 20 और प्रांजल के 22 रनों की बदौलत 116 रन ही बना सकी ,राइजिंग स्टेडियम के लिए आवान ने मात्र 17 रन देकर 5 विकेट झटके ,जबकि वरद ने 2 विकेट झटके ,लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टेडियम ने आरव के 56 और शुभ के 17 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर ही लच्छा प्राप्त करते हुए विजय श्री प्राप्त की ,स्टेडियम ब्ल्यू के लिए शिवांश ने 3 विकेट और आयुष्मान ने 1 विकेट झटके आवान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया ,उक्त मौके पर जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश त्रिपाठी उर्फ मुन्ना ,पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह सहित बहुत सारे खेलप्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे , यह जानकारी जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने दी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
