फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। कोतवाली क्षेत्र में पशु चराने को गंगा पार जाते समय गत शनिवार को एक वृद्ध गंगा में डूब गया। रविवार सुबह तक उसका पता नहीं चलने पर प्रधान ने थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। परिजनों ने वृद्ध की तलाश के लिए पुलिस से सहायता मांगी है।
पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह करीब नौ बजे मढावली गांव से प्रधान ने पुलिस को फोन किया। उन्होने बताया कि गत शनिवार की सुबह 11 बजे 55 वर्षीय सगीर खां पुत्र मुंशी खां निवासी मढावली अपनी भैंस चराने घर से निकला था l उसके साथ गांव के आस मोहम्मद पुत्र अली हसन, जाहिद पुत्र झवार अली भी पशु चराने गये थे। गंगा पार करते समय आस मोहम्मद, जाहिद तो दूसरी ओर निकल गए, जबकि सगीर खां गंगा में डूब गया। परिजनों ने काफी तलाश की है, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। परिजनों की मांग के बाद शव की तलाश शुरू करा दी गई है। मोहित गुप्ता 151022222
