फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। रेलवे ट्रैकमैन का शव उसके ही सरकारी कवार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है, मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी, साली व साले पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कासगंज कोतवाली की रेलवे कालोनी की है। रेलवे की कॉलोनी में क्वार्टर नंबर एल 164 ई के रहने वाले 38 वर्षीय संजीव कुमार जोकि रेलवे ट्रैकमैन पद पर तैनात था l उसका शव अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक रेल कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं मृतक के भाई प्रदीप ने अपनी भाई की हत्या करने की आशंका जतायी है। वहीं मृतक संजीव के भाई प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके भाई ने अप्रैल महीने में 8 लाख रुपये का लोन लिया था और संजीव की पत्नी संजीव के साथ नही रहतीं थी। लेकिन बीते 16 तारीख को संजीव की पत्नी घर पर आयी और संजीव के साथ उनकी पत्नी ने मारपीट की और लोन का पैसा लेकर चली गई है। मृतक के भाई प्रदीप के अनुसार संजीव की शादी 8 वर्ष पूर्व जिला बदायू से रचना के साथ हुई थी। और शादी के 15 दिन बाद पति पत्नी अलग हो गए थे और संजीव की पत्नी रेलवे कॉलोनी में ही अपनी बहिन रजनी के साथ रहने लगी थी l वहीं मृतक के भाई ने पत्नी, व उसके भाई एवं साली के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है l वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
