फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। अमांपुर कस्बे में उस समय तनाव की स्थिति बन गई,जब मोहल्ला राजीव नगर ददवारा में एक घर से कटे हुए पशु के अवशेष मिलने का मामला सामने आया। हिंदू संगठनों ने इसे गोवंश का बताते हुए जमकर हंगामा किया और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह घटना मोहर्रम से पहले माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से की गई है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। व्यापारी संगठन के लोग भी उनके साथ थे। मामला गरमाता देख अमांपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया और अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। आरोपित यामीन के घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसे शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो तहसीलों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। देर रात तक पुलिस अधिकारी कस्बे में डटे रहे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अमांपुर में पशु काटने की घटना हुई है। प्रथम दृस्टिता यह भैंस प्रतीत हो रही है। हिंदू संगठनों ने जो तहरीर दी है, उसमें गाय के अवशेष होने की बात कही गई है। मामले मे मुकदमा दर्ज कर सम्बंधितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पशुधन विभाग के अधिकारियो को माँस का सेंपलिंग हेतु भेजा गया है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और लगातार निगरानी की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
