यूपी प्रतापगढ़। आज 6 जुलाई को मोहर्रम के जुलूस चिलबिला अखाड़ा, सोनावा अखाड़ा, साईन अखाड़ा, शाहीन गोड़े के अखाड़ों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करनामें दिखाकर उपस्थित जनमानस को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। चिलबिला के सभी व्यापारियों ने जुलूस का स्वागत किया। प्रतापगढ़ की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए रामलीला समिति के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सुरेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मोहर्रम के जुलूस चिलबिला अखाड़ा, सोनावा अखाड़ा, शाही अखाड़ा गोड़े के जुलूस को रवाना किया। शाहीन अखाड़ा गोड़े के जुलूस को अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में गोड़े से सैकड़ो की संख्या में जुलूस निकाला गया। हैरतअंगेज करनामें दिखाने वाले अखाड़े को शील्ड देकर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सुरेश अग्रवाल ने सम्मानित किया। रामलीला समिति के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले की गंगा जमुनी तहजीब आज भी कायम है हम एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होते आ रहे हैं। सभी अखाड़ों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049

20250706184550415605630.mp4
20250706184623927227435.mp4