फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। वृक्षारोपण अभियान 2025 के अन्तर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 (वन महोत्सव) के अवधि में जन्मे नवजात शिशुओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पौधा उपहार स्वरूप में देने के निर्देश थे। जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ एवं समस्त सी0एस0सी0/पी0एस0सी0 में प्रभागीय निदेशक जगदम्बिका प्रसाद के निर्देशानुसार वन दरोगा एवं वन रक्षक द्वारा भेट के स्वरूप में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पौधा दिया गया। जनपद में 03 जुलाई को कुल 45 नवजात शिशुओं के माता-पिता को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पौधा भेट के स्वरूप प्रदान किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
