वाराणसी। विकास खण्ड-चिरईगांव के सभागार में दलहनी, तिलहनी एवं श्रीअन्न की फसलों को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर एवम् बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र, कलेक्ट्रीफार्म, वि.खण्ड-काशीविद्यापीठ पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र-सेवापुरी पर विधायक सेवापुरी की प्रतिनिधि कु0 अदिति पटेल एवम् राजकीय कृषि बीज भण्डार-चांदमारी विकास खण्ड-हरहुआ पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह (वीरू) द्वारा कृषकों को उर्द, मूंग, अरहर, तिल, ज्वार, बाजरा एवम् मडुवा के बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने किसानों को अपनी आय में वृद्धि किये जाने हेतु श्री अन्न एवं जैविक खेती करने का अनुरोध किया एवम् बताया कि किसान भाई मोटे अनाज की खेती करके कम लागत और कम पानी में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ उनके द्वारा प्राकृतिक आपदा होने पर क्षतिपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल का बीमा कराने का आह्नवाहन किया गया तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पी0एम0 किसान के जितने लाभार्थी हैं, उनसे समन्वय स्थापित करते हुए उनकी पात्रता के अनुसार कृषि विभाग की योजनाओं से आच्छादित कराया जाये। जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या के द्वारा पारंपरिक खेती से इतर किसानों की आय में इजाफा किये जाने हेतु पशुपालन, मत्स्य पालन, औद्योगिक एवं सब्जियों की खेती किये जाने का आह्नवाहन किया गया।
इस कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि राजकीय बीज गोदाम से धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु खरपतवार नाशी, कीट नियंत्रण हेतु कीटनाशी रसायन 50 प्रतिशत अनुदान पर तथा बोयो पेस्टीसाइड ट्राइकोडर्मा एवं वेवेरियावैसियाना 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। किसान भाई विभाग से जुड़ कर उक्त योजना का लाभ लें। साथ ही सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रों की बुकिंग की प्रक्रिया के बारे में कृषकों विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह द्वारा सभी किसान भाइयों से अपील की गयी है कि मृदा परीक्षण के आधार पर तथा वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय एवं प्रयोग करें। आवश्यकता से अधिक उर्वरकों की खरीद न करें और आश्वस्त किया गया कि जनपद में नियमित रूप से कृषकों की मांग के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति होती रहेगी।
साथ ही उर्वरक क्रय करते समय दुकानदार से कैशमेमो अनिवार्य रूप से प्राप्त करें तथा निर्धारित दर से अधिक दर पर या उर्वरक संबंधी अन्य कोई समस्या होने पर उर्वरक कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9984151548 एवम् 9369560120 पर सूचना दें, जिससे संबंधित उर्वरक बिक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। साथ ही साथ अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से विभिन्न योजनान्तर्गत सामान्य बिक्री एवं फसल प्रदर्शन हेतु उर्द, मूंग, अरहर, तिल, हाइब्रिड मक्का, हाइब्रिड बाजरा एवम् हाइब्रिड ज्वार का बीज वितरण किया जा रहा है, जिस पर 50 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। इसी के साथ श्री अन्न (मोटे अनाज), दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु ज्वार, बाजरा, मडुवा, उर्द, मूंग, अरहर एवम् तिल का बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
जिन किसान भाइयों को ज्वार, बाजरा, मडुआ, उर्द, मूंग, अरहर एवं तिल की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है। विकास खण्ड-काशीविद्यापीठ के कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) बालकेश्वर सिंह पटेल, गोदाम प्रभारी राहुल राज, प्राविधिक सहायक सिद्धेश्वर सिंह, प्रीति लता सिंह, कु0 अनामिका पटेल, कु0 सुप्रिया सोनी, रामनरेश, विनोद कुमार कुशवाहा, राजेश मिश्रा, कृषक-संजय पटेल, दिनेश पटेल, प्रेम प्रकाश, प्रभाकर शर्मा सहित सैकड़ों कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विकास खण्ड-चिरईगांव के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी-चिरईगांव बी.एन.द्विवदी, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) देेवेन्द्र पाण्डेय, गोदाम प्रभारी शिवी सिंह, प्राविधिक सहायक नन्दन कुमार, इंद्रमणि प्रताप, अपराजिता सिंह, सोनू डे, संतोष कुमार, ग्राम प्रधान-सीवों मंगरू राजभर, ग्राम प्रधान खानपुर लालबहादुर पटेल, ग्राम प्रधान-जयरामपुर दलश्रृंगार राजभर, कृषक-नागेन्द्र सिंह, बच्चू लाल यादव, हरिशंकर यादव, बिन्दु पाण्डेय सहित सैकड़ों कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।