बिहार गया। टिकारी प्रखंड के शांती पैलेस हाॅल में सपाक्स पाटीॅ अपने सभी सदस्य को लेकर कार्यकारिणी की बैठक की। इस बैठक के मुख्य अतिथि सपाक्स पाटीॅ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिरालाल त्रिवेदी जी, इस सभा के अध्यक्षता कर रहे दिपक पाठक जी, मंच संचालन कर्ता अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विणा घनकर, राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र शर्मा, मध्य प्रदेश से चलकर सभा में उपस्थित राज्य सलाहकार प्रिती तिवारी को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरालाल त्रिवेदी जी ने कहा की सरकार की जो कार्यशैली है वो ऐसा है की किसी को भी रोने पर मजबूर कर देता है। उन्होंने दर्शको को सम्बोधित करते हुए बताया की आरक्षण दर्द देने का जो काम किया है, तो हर वर्ग के लोग कोआरक्षण मिलना चाहिए। चाहे 25% क्यों न हो। आरक्षण के लिए हर उस युवा की आखों से आंसु टपकता है। जो काबिल था, जो किसी अफसर की कुर्सी पकड़ न सका, पर आज सड़को पर विरोजगार बन कर धुल फांक रहे हैं। ये किसकी देन है सरकार की। Mk sharma व्यूरो रिपोर्ट बिहार

