फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने बताया है कि माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला जज के आदेश के अनुक्रम मेंं जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पराविधिक स्वंय सेवक के तौर पर कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे जिसमें अभ्यर्थियों के कुल 129 आवेदन प्राप्त हुये है। प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का गठित चयन समिति के द्वारा दिनांक 09 जुलाई, 10 जुलाई एवं 11 जुलाई साक्षात्कार को अपरान्ह 4.30 बजे जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के सभागार में किया जायेगा। उन्होने पराविधिक स्वंय सेवक के तौर पर कार्य करने के इच्छुक आवेदक/अभ्यर्थी अपने आवेदन में उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता व अन्य समस्त प्रपत्रों के मूल प्रमाण पत्र के साथ नियत साक्षात्कार तिथि दिनांक 09 जुलाई, 10 जुलाई एवं 11 जुलाई को ससमय कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ के कार्यालय में उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ में सम्पर्क करें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
