रिपोर्टर=अंकित गुप्ता
*MP ग्वालियर छोटी सी. उम्र में अपने महिला और कार्यशैली से संपूर्ण चंबल की अनुभूति करने वाली महिला बहने जिसने प्रशासनिक जिम्मेदारी में भी सामाजिक कर्तव्यो को पूर्ण निष्ठा से पालन किया* 🌀🌀➡️👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 *फास्ट न्यूज़*
*` `````और शासन और प्रशासन में बैठे सभी बंधुओ को यह भी संदेश दिया है कि हमें संविधान के साथ साथ हमें स्वाभिमान को कैसे सुरक्षित रखना है ऐसी बर्मा परिवार कुल की बेटी मोहिनी वर्मा जी हुजरात कोतवाली हुजरात थाने का प्रभार दिया प्रभार मिलने के बाद उनके द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाया गया बदमाशों द्वारा कहीं भी अवैध हथियार से हवाई फायर कर दहसत फैलाने वाले अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई कई लूट , हत्या ,अपहरण, हत्या के प्रयास की घटना का पर्दाफाश किया लूट डकैती जैसे गंभीर अपराधों की रोकथाम की उन पर सख्त कार्रवाई की गई अवैध गतिविधियों पर ताबड़ तोड़कर कार्रवाई करते हैं ग्वालियर बाड़े पर लोगों को समझा कर एवं ट्रैफिक एवं व्यापारी वर्ग व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्था को लेकर आमजन को संदेश दिया है मेरा जनता से सीधा संबंध है जो भी है उनका काम करने का तरीका बहुत ही अलग है ।।
फास्ट न्यूज़ से अंकित गुप्ता हेमंत अग्रवाल
