फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार और जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि आशीष श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा और विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र शुक्ला जिला प्रवक्ता भाजपा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया इस मौके पर उप जिला खेल अधिकारी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक रंजीत यादव,पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना,अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला ,जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह,कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार,खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह,फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश ,राम अंजोर,कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा और पप्पू रमेश जानी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव ने ने किया ,अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिसके परिणाम निम्नवत है। बालक वर्ग 100 मीटर राम विशाल सरोज प्रथम ,आलोक सरोज द्वितीय ,गुलशन तृतीय 400 मीटर हंसदीप विश्वकर्मा प्रथम,नकुल सरोज द्वितीय, अमन सरोज तृतीय 200 मीटर गोविंद सरोज प्रथम ,मोहम्मद अली द्वितीय हंसदीप विश्वकर्मा तृतीय 800 मीटर मोहम्मद शाहबाज प्रथम,अरहान द्वितीय आलोक तृतीय 3000 मीटर सुभाष कुमार वर्मा प्रथम आशीष वर्मा द्वितीय अंकित कुमार तृतीय 1500 मीटर रणजीत सिंह प्रथम अंकित कुमार द्वितीय मोहम्मद शाहबाज तृतीय लंबी कूद राम विलास सरोज प्रथम गोविंद सरोज द्वितीय हंसदीप विश्वकर्मा तृतीय
त्रिकूद राम विलास सरोज प्रथम आलोक सरोज द्वितीय मोहम्मद अली तृतीय गोला फेंक सचिन सरोज प्रथम गोविंद कुमार द्वितीय मोहम्मद क़ासिब तृतीय चक्का फेंक मोहम्मद क़ासिब प्रथम अंकित सरोज द्वितीय राम विलास तृतीय भला फेंक सुभाष वर्मा प्रथम अंकित सरोज द्वितीय रणजीत सिंह तृतीय बालिका वर्ग 100 मीटर नंदनी प्रथम ,अंजू द्वितीय, सलोनी तृतीय 400 मीटर रिया सरोज प्रथम सिमरन गौतम द्वितीय लक्ष्मी यादव तृतीय
200 मीटर ऋतु सरोज प्रथम रिया सरोज द्वितीय मोहिनी सरोज तृतीय 800 मीटर प्रियंका सरोज प्रथम
महक गौतम द्वितीय दृष्टि तृतीय 1500 मीटर सलोनी प्रथम सिमरन गौतम द्वितीय उमा पटेल तृतीय 3000 मीटर प्रियंका सरोज महक गौतम द्वितीय अंशिका धुरिया तृतीय लंबी कूद नंदिनी पटेल प्रथम ऋतु सरोज द्वितीय अंजू सरोज तृतीय त्रिकूद ऋतु सरोज प्रथम नंदिनी द्वितीय महक गौतम तृतीय गोला फेंक आकांक्षा यादव प्रथम अंजू द्वितीय पायल तृतीय चक्का फेंक रितुल सरोज प्रथम आकांक्षा यादव द्वितीय सिमरन गौतम तृतीय भाला फेंक संध्या वर्मा प्रथम साक्षी सरोज द्वितीय पायल सरोज तृतीय। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
