EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जबरन धर्म परिवर्तन एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण में वांछित कुल 07 अभियुक्त
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 3000
    02 Jul 2025 19:55 PM



अभियुक्तों को थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत मजिस्ता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। वादिनी को उसके गावं हरदत्तपुर(फतेहपुर) थाना कंधई के ही मिराज अली पुत्र मकसूद अली द्वारा बहला-फुसलाकर साथ ले जाकर धर्म परिवर्तन कराते हुए कोर्ट मैरिज कराया गया इसके पश्चाच निकाह कराया गया। विवाह के कुछ समय बाद से पति, ननद, बहनोई, जेठ द्वारा गाली-गलौज, अश्लील हरकतें व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। वादिनी का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के कारण भेदभावपूर्ण व अपमानजनक व्यवहार किया गया। वादिनी को सास, ससुर मकसूद अली व अन्य के द्वारा भी गाली-गलौज कर धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। जिसके संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/25 धारा 115(2)/352/351(2)/351 (3) 74/87/85/61(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधि0 बनाम मिराज अली पुत्र मकसूद अली आदि 06 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया गया कि विवेचना निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से संपन्न कराई जाए तथा प्रकरण से जुड़े समस्त तथ्यों एवं साक्ष्यों का विधिसम्मत परीक्षण किया जाए। वादिनी को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए महिला उत्पीड़न एवं जबरन धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जाए। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गुलाबचन्द सोनकर मय हमराह म0उ0नि0 शालिनी देवी, का० विकेश मिश्रा, का0 अमित प्रताप सिंह, मय चालक का0 जगजीत सिंह द्वारा सदिग्ध व्यक्ति, सदिग्ध वाहन की चेकिंग शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व भूमि विवाद निस्तारण लूट व नकबजनी के अपराधियो का सत्यापन व भ्रमण त्यौहार मोहर्रम के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना कंधई पर मु0अ0सं0 155/25 धारा 115(2)/352/351(2)/351(3)74/87/85/61(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधि0 से संबंधित 07 अभियुक्त/ अभियुक्ता, 1. मिराज पुत्र मकसूद अली उम्र करीब 22 वर्ष, 2. फिरोज पुत्र मकसूद अली उम्र करीब 26 वर्ष, 3. मकसूद अली पुत्र हनीफ मिया उम्र करीब 55 वर्ष, 4. समीम पुत्र स्व0 अतहर अली निवासी दोहरी तकिया (मौलवी) थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 41 वर्ष, 5. इसराल पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ग्राम भाई थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर उम्र 42 वर्ष, 6. अकरम पुत्र मंसूर अली निवासी सेतापुर थाना कन्धई अंतू जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष, 7. अभियुक्ता निवासिनी ग्राम हरदतपुर (फतेहपुर) थाना कधई प्रतापगढ को थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत मजिस्ता मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मिराज उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं वादिनी से कोर्ट मैरिज कर लिया है और सुल्तानपुर में अपने मांमा के घर पर दिनांक 25.05.2025 को निकाह फातिहा पढ़वाया था । वह मेरा मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं कर रही थी इसलिए मैंने उसे डांटा था। फिरोज उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मिराज और उसकी पत्नी घर से भाग कर शादी कर लिए हैं। कोर्ट में शादी में मैं भी गवाह हूं। इन लोगों का निकाहनामा हुआ है किंतु मेरे पास इसका कागज नहीं है। मकसूद पुत्र हनीफ मियां और उनकी पत्नी द्वारा एक साथ बताया गया कि मेरा लड़का मिराज ने वादिनी यीशु गौतम से कोर्ट में शादी कर लिया है। धर्म बदलने को लेकर आए दिन आपस में विवाद करते रहते थे। जब वादिनी अपने पति मिराज से लड़कर झगड़कर मेरे पास आई तो मैं भी अपने घर से भगा दिया। इसराइल उपरोक्त ने बताया कि मेरे घर पर मई 2025 में कार्यक्रम था, जहां सभी रिश्तेदार इकट्ठा थे वहीं पर मिराज अपनी पत्नी को लेकर मेरे घर आया था। उसी समय निकाह फतिया पढ़ा गया था। मुझे पता चला कि यह दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। शमीम उपरोक्त ने बताया कि माह मई में 2025 में इसराइल के घर सुल्तानपुर में मेरे द्वारा जाकर मिराज और वादिनी का निकाह पढ़वाया गया था। अकरम पुत्र मंसूर अली ने बताया कि मेरे मामा के घर सुल्तानपुर में जब मिराज और वादिनी का निकाह हो रहा था तो मौके पर मैं भी मौजूद था और मेरा साडू हैदर अली व उनकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थी। जनपद में जबरन धर्म परिवर्तन, महिला उत्पीड़न एवं सामाजिक सौहार्द को भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त एवं विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली गई है एवं प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी व त्वरित विवेचना की जा रही है। किसी भी महिला के सम्मान व सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। जनपद में कानून का शासन सर्वोपरि है तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपेक्षा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, कानून का पालन करें एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

187476

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित