प्रतापगढ़ की डीडीपी बढ़ाने हेतु सभी विभाग बनाये प्लान-सीडीओ
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के स्तर तक लाये जाने हेतु जनपदीय इकाईयों के योगदान में अनुकूल रणनीतिक प्रयासों के माध्यम से जनपद के जिला घरेलू उत्पाद (डीडीपी) में अपेक्षित वृद्धि लाये जाने के उद्देश्य से जनपद में गठित ओ0टी0डी0 सेल के कार्यकारिणी की प्रथम समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक में ओ0टी0डी0 सेल की संयोजक अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी द्वारा जनपद की प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक आर्थिक क्रियाकलापों से सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को उनके वर्तमान स्थिति एवं जनपद के जिला घरेलू उत्पाद में उनके योगदान को रेखांकित किया गया। ओ0टी0डी0 सेल के सहसंयोजक अपर सांख्यिकीय अधिकारी शक्ति पाल सिंह द्वारा प्रत्येक कार्यालयाध्यक्षों द्वारा उनके भावी रणनीतिक बिन्दुओं को रेखांकित किया गया, जिससे प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक आर्थिक गतिविधियों की वर्तमान स्थिति में अपेक्षित सुधार लाते हुए जनपद के जिला घरेलू उत्पाद में तेजी लाकर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के स्तर तक लाने में जनपद के महत्वपूर्ण योगदान को सुनिश्चित किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिव्या मिश्रा द्वारा समीक्षा के सभी रणनीतिक बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रतापगढ़ की डीडीपी बढ़ाने हेतु सभी विभाग प्लान बनाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष ओ0टी0डी0 सेल की संयोजक प्रियंका सोनी एवं सहसंयोजक शक्ति पाल सिंह से समन्वय स्थापित करते हुए ओ0टी0डी0 सेल की प्रस्तावित आगमी बैठक दिनांक 15 जुलाई 2025 से पूर्व अपने-अपने विभागों के प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार लाने हेतु अपनी-अपनी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण स्वयं करेंगे। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
