दिनेशपुर। एसबीआई की 70 वीं वर्षगांठ बड़े ही सादगी के साथ मनाई गई जिसमें एसबीआई की तमाम योजनाओं पर चर्चा कर खूबियों को गिनाया गया। मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 70 वें जन्मदिवस पर नगर की शाखा में प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधक दिनेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा भारतीय स्टेट बैंक देश की आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जरूरतमंद को आर्थिक सहायता
देकर उन्हें विकास के पथ पर लाने की भूमिका में एसबीआई का प्रयास सराहनीय रहा है, बैंक अपने ग्राहकों के प्रेम और संबंध से अग्रणी बना हुआ है।
उन्होंने कहा एसबीआई का नेटवर्क देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है। कार्यक्रम के दौरान तमाम ग्राहकों को उपहार स्वरूप पेन और टॉफी भेंट किये गए। कार्यक्रम के दौरान, विनय कुमार, पलविंदर सिंह, नीरज राणा, जसवीर सिंह, संजना शर्मा, भीम सिंह, गंगा सिंह, सरवन कुमार, अनिल कुमार, कमल मंडल, मयंक पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
