पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिन मिष्ठान वितरण कर एवं वृक्षारोपण कर मनाया मदरसा रहमानिया कमेटी के अध्यक्ष कामिल खान के नेतृत्व मे अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकताओं एवं मदरसे के छात्रों ने वीर अब्दुल हमीद की याद में वृक्षारोपण किया, इस अवसर पर पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा ने कहा कि 1965 के भारत पाकिस्तान के युद्ध में अपनी वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन देश के छह टैंक को नेस्तनाबूत कर पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने को मजबूर कर दिया था उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देखकर कर देश की रक्षा की मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा शहीद अब्दुल हमीद को परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया आज के युवाओं को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए सदर कामिल खान ने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को वीर अब्दुल हमीद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के पद चिन्हों पर चलकर अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहिए इस अवसर पर पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा मदरसा रहमानिया कमेटी के सदर कामिल खान जफर खान पदम सक्सेना मुस्तकीम मलिक शहंशाह हसन सलीम अहमद जफर खान हाफिज उर रहमान कासिम कुरैशी शरीक राजा हाफिज कफील तौफीक अहमद फरमान अहमद एवं मदरसा रहमानिया कमेटी के छात्र उपस्थित थे।
