Uttrakhand ,udham Singh Nagar ,बाजपुर। आगामी मोहर्रम जुलूस
और कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बाजपुर-स्वार चेक पोस्ट पर रामपुर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला उधम सिंह नगर और जिला रामपुर के अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के साथ कावड़ यात्रा
से जुड़ी जानकारी, कंटीजेंसी प्लान और रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी साझा की गई। इसी के साथ-साथ आपसी तालमेल के लिए पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबर का आदान प्रदान कर व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया। गोष्ठी में स्वार एसडीएम अमन देवल, बाजपुर एसडीएम डा. अमृता शर्मा, स्वार सीओ अतुल कुमार पाण्डेय, काशीपुर सीओ दीपक सिंह, बाजपुर सीओ वैभव सैनी, आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला, मसवासी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला, बाजपुर के दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चन्द्र बेलवाल सम्मलित हुए।
