खबर है यूपी के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना अंतर्गत गुलजारगंज की जहां पर आज समय लगभग 12:00 बजे डबल टेकर बस जो कि इलाहाबाद प्रयागराज से जौनपुर जा रही थी जिसका नंबर यूपी 65 जेटी 5556 है वह शार्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने से जलकर राख हो गई मौजूद यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई जिसकी सूचना थाना सिकरारा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को मिली सूचना मिलते ही तत्काल अपने फोर्स के साथ गुलजारगंज पहुंचकर तुरंत फायर विकट को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया मौजूद यात्रियों को थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के द्वारा दूसरी बस में निशुल्क जौनपुर के लिए रवाना किया गया और रास्ता को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। देखे जौनपुर से नरेंद्र शर्मा 151172645
20250702142938630235543.mp4
20250702143022491771165.mp4
20250702143044225188127.mp4
20250702143105366702418.mp4
20250702143142268301760.mp4
