फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राजा दिनेश सिंह कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज बढ़नी के प्रांगण में विद्यालय खुलने के उपलक्ष में पंच पल्लव के पांच वृक्षों में से दो वृक्ष पीपल और गूलर के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आवाहन पर एक वृक्ष मां के नाम विद्यालय के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास एवं प्रधानाचार्य निर्मला पांडे नारायणी रामानुजदासी तथा संरक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शारदा देवी रामानुज दासी पत्नी पंडित सूर्यबली पांडे एडवोकेट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी के नाम रोपित किया गया और यह संकल्प लिया गया कि पंच पल्लव के तीन और वृक्ष पाकड़, बरगद और आम का वृक्ष इस सत्र में लगाया जाए। जिससे लोगों के पूजन के लिए पंच पल्लव ढूंढने में कोई समस्या ना हो। विद्यालय के अध्यक्ष धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण कहते हैं हे अर्जुन बहते जल में गंगा जल , जल में समुद्र एवं वृक्षो में मैं अस्वस्थ (पीपल) हूं। पीपल के वृक्ष आजकल सड़कों पर जो थे चौड़ीकरण के चक्कर में काट दिए जा रहे हैं। इसलिए पीपल के वृक्ष अवश्य लगाया जाए।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला पांडे ने लड्डू वितरित कर लोगों को खिलाया तथा घनश्याम शर्मा सहायक अध्यापक को विद्यालय में संख्या बढ़ाने तथा विद्यालय में साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिया।जनमानस से अनुरोध करते हुए आपने कहा की अभिभावक गण अपने बच्चों को विद्यालय में भेजें उन्हें एडमिशन के समय एक बैग इं अनामिका पांडे द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस सत्र में सुयोग्य एवं उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई होगी विद्यालय अपने नए परिवेश में आपको नजर आएगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोराम मिश्रा राम नरेश पांडे पूर्व कानूनगो प्रेम शंकर पांडे राजेंद्र शुक्ला सुमित सोनी पुष्पा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
