यूपी हरदोई। सदर आपको अवगत कराना है कि प्रदेश के आंगन बाडी केंद्रो पर सरकार द्वारा जो भी पिछले मोबाइल फोन उपलब्ध कराये गये थे वह या तो खराब हो गए या तो 2 G होने के कारण मोबाइल से ई के वांई सी एवम चेहरा प्रमाणीकरण।
नही हो पा रहा यह असुबिधा होने के बावजूद भी प्रदेश मे जिला प्रसाशन द्वारा निरन्तर महिलाओ के उपर ई के वांई सी व चेहरा। प्रमाणीकरण करने का दबाव बनाया जा रहा इसी प्रकार पोषाहार बितरण मे लाभार्थियो का आधार प्रमाणीकता मोबाइल नंबर।
न होने से सभी का पंजीकरण भी संभव नही हो पा रहा महोदय संसाधनो का सुचारु रुप से उपलब्धता न होने के बावजूद आनलाइन कार्य को जबरन आंगन बाडी महिलाओ को जबरदस्ती
करने को कहा जा रहा है मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष सुमन देबी। अलका उपाध्यक्ष शान्त तिवारी उपाध्यक्ष सुधा शुक्ल जिला मंत्री गीता मिश्रा जिला महासचिव उपस्थित थे। देखे हरदोई से सरोज कुमार की
रिपोर्ट 151171104
