फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ऐसे 03 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने थाना फतनपुर ग्राम रामापुर के कमलेश पाल पुत्र मनीलाल उर्फ मनीराम पाल, थाना मानिकपुर ग्राम ममरखापुर मिरगढ़वा के बब्लू उर्फ शेरा पुत्र स्व0 इकबाल तथा थाना आसपुर देवसरा ग्राम इब्राहिमपुर के शिवेन्द्र सिंह उर्फ शिवा सिंह पुत्र संजय सिंह को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद प्रतापगढ़ के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 01 व्यक्ति थाना महेशगंज ग्राम चकरा एैंधा के संदीप कुमार सिंह पुत्र स्व0 रामकरन सिंह के शस्त्र लाइसेंस डीबीबीएल गन को निरस्त कर दिया है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
